जीडीए, बिल्डर्स और बॉयर्स की बैठक आज

गाजियाबाद। बिल्डरों और बॉयर्स के बीच फ्लैट पर कब्जे समेत विभिन्न समस्याओं का निदान कैसे किया जाए, इसी मकसद की पूर्ति के लिए कल 8 दिसंबर शनिवार को पहली बार गाजियाबाद में यूपी रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के सचिव अबरार अहमद यहां एक बैठक करेंगेे जिसमें जीडीए, बिल्डर्स,बायर्स और एओए के सदस्य शिरकत करेंगे। यह बैठक लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में आयोजित होगी।जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि रेरा सचिव अबरार अहमद यहां पर पहली बार वर्कशॉप करेंगे। जिसमें प्रतिभागियों को एक्ट के बारे में जानकारी देने के साथ ही जागरूकता के लिए ट्रेनिंग भी देंगे। उन्होंने कहा कि इस एक्ट के तहत बायर्स के अधिकार बताने के साथ साथ बिल्डरों को भी रेरा एक्ट के लागू होने के बाद बिल्डिंग के निर्माण शुरू करने से लेकर आगे किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा, इस बारे में अद्यतन जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, सम्बंधित प्रोजेक्ट को रेरा के तहत रजिस्टर कराने आदि की भी जानकारी देंगे ताकि जनजागरूकता बढ़े।बता दें कि रेरा सचिव द्वारा की जाने वाली वर्कशॉप में जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, सचिव श्री राय के अलावा सीएटीपी इश्तियाक अहमद और संबंधित स्टॉफ मौजूद रहेगा। इस वर्कशॉप में रेरा के तहत आने वाली शिकायतों के निस्तारण के टिप्स भी दिए जाएंगे। साथ ही फोरम के बारे में अपडेट करने की जानकारी दी जाएगी। खबर है कि बिल्डरों और बायर्स को बैठक संबंधी सूचना भेज दी गई है। इसमें करीब 8765 फ्लैट के बायर्स को कब्जा न देने का मुद्दा भी उठ सकता हैं। उल्लेखनीय है कि जीडीए द्वारा कई बिल्डरों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा चुकी हैं, बावजूद इसके कई बिल्डरों द्वारा फ्लैट पर कब्जा नहीं दिए जा सके हैं जो बायर्स के लिए चिंता की बात है।