जीडीए में सिंगल विंडो सिस्टम चालू, 78 आवेदन प्राप्त हुए




गाजियाबाद। जीडीए द्वारा सिंगल विंडो व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू करने के पहले ही दिन विभिन्न अनुभागों से जुड़े कुल 78 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें सम्पति अनुभाग से सम्बंधित सर्वाधिक 38 आवेदन प्राप्त हुए। उसके बाद दूसरे नंबर पर प्रवर्तन अनुभाग रहा, जिससे जुड़े 11 आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार अभियंत्रण अनुभाग के 6, नियोजन के 3 और अन्य अनुभागों से जुड़े 20 आवेदन प्राप्त हुए। इस बात की जानकारी जीडीए उपाध्यक्षा कंचन वर्मा ने दी।उपाध्यक्ष वर्मा ने बताया कि अब आवेदकों को किसी भी कार्य के लिए विभिन्न पटलों पर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि उन्हें प्राधिकरण के सम्पत्ति, नियोजन, अभियंत्रण, प्रवर्तन एवं अन्य अनुभागों से सम्बंधित विभिन्न कार्यों हेतु सिंगल विंडो काउंटर पर आवश्यक अभिलेखों के साथ आवेदन प्रस्तुत करना होगा। उसके बाद आवेदकों को पावती रसीद उपलब्ध कराई जाएगी जिसपर आवेदन का यूनिक आईडी अंकित होगा तथा आवेदकों को उस सम्बन्ध में एसएमएस द्वारा भी सूचित किया जाएगा।उपाध्यक्ष वर्मा ने आगे बताया कि जनसुविधा हेतु टोकन सिस्टम की व्यवस्था की गई है जिसके अंतर्गत प्रत्येक आवेदक द्वारा टोकन मशीन से टोकन स्लिप प्राप्त की जाएगी, जिसमें अंकित टोकन नंबर के अनुसार उनके द्वारा काउंटर पर अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा।इस सम्बंध में जीडीए द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि उपाध्यक्ष कंचन वर्मा का जनता से मिलने का समय व व्यवस्था यथावत रहेगी, जिस हेतु पहले की भांति ही स्वागत कक्ष से आगन्तुक पास प्राप्त किया जा सकेगा।