गाजियाबाद। स्थानीय साहिबाबाद थाना क्षेत्र में करेंसी चेंज करवाने के नाम पर लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों ने इस बाबत पुलिस को अपनी शिकायत दी है, जिसकी वह जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सुरेद्र कुमार पुत्र बाबूलाल और त्रिभुवन यादव पुत्र बहादुर यादव ब्रह्मपुरी दिल्ली में रहते हैं। इनमें एक त्रिभुवन आॅटो चालक है। उसने अपने साथी सुरेद्र को बताया कि एक युवक काफी दिनों से मेरा परिचित है जो करेंसी चेंज किया करता है। उसके बाद से सुरेंद्र भी उसी से करेंसी चेंज कराया करता था। आरोपित ने पहले भी लगभग चार बार सुरेंद्र से करेंसी चेज कराई थी, जिससे भरोसा कायम हो चुका था।
खबर है कि दो दिन पूर्व सुरेद्र को उसी युवक ने फोन कर कहा था कि उसके पास दो लाख डॉलर है, जिसके एवज में सुरेंद्र उसे 1 लाख 60 हजार रुपए दे दे। यह बात सुरेद्र ने त्रिभुवन को बताई, जिसके बाद दोनों ने पैसे एकत्र किए और तुसली निकेतन चौकी के करीब युवक द्वारा बताई हुई जगह पर पहुंच गए। जहां पर वह युवक एक अन्य युवती के साथ मौजूद थे। पास आने पर उन्होंने एक बैग उन्हें दिया। जिसके बाद पीड़ितों ने तय नगदी युवक और युवती को दे दी और वहां से वापस आने लगे।
लेकिन जैसे ही उन्होंने बैग खोला तो देखा की घड़ी की डिब्बी पर डॉलर के चिपके हुए थे और अंदर कागज के टुकड़े भरे थे, जिसके बाद उन्होंने युवक को फोन भी मिलाया, लेकिन उसका फोन नहीं मिला। पीड़ितों की माने तो वह पहले भी करीब चार बार युवक के साथ इसी तरीके का लेन-देन कर चुके थे।
क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। इसका जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।