गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के आदेश पर बकाया जमा न करने जिला प्रशासन की टीम ने कौशाम्बी स्थित रेड सी ग्रुप हाउसिंग सोसायटी पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का 2.98 करोड़ रुपए बकाया होने के चलते सील कर दिया। इसके अलावा, बिजली बिल का बकाया होने के चलते 2 फ्लैट प्रताप विहार, विजयनगर में सील किए गए। इसके साथ ही , 23.37 लाख रुपए की वसूली भी की गई है।इस संबंध में एसडीएम सदर विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि सी-276 सेक्टर-12 प्रताप विहार निवासी एसके अब्बास जैदी पुत्र एएस जैदी पर बिजली का 1 लाख 31 हजार 590 रुपए बकाया होने के चलते मकान सील किया गया। इसके अलावा ई-826 सेक्टर-11 प्रताप विहार विजयनगर निवासी महेश चंद्रा पुत्र जीबी लाल पर 1 लाख 7 हजार 990 रुपए बकाया होने के चलते मकान सील किया गया। एसडीएम श्री मिश्रा ने आगे बताया कि कौशॉम्बी में दिल्ली निवासी गुरमीत ने रेड सी के नाम से ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में फ्लैट बनाए हैं,जिस पर जीडीए का 2.98 करोड़ रुपए बकाया होने के चलते इसे सील किया गया। इसके अलावा, 23.37 लाख रुपए की वसूली भी की गई।
कौशाम्बी में रेड सी सोसायटी सहित 3 फ्लैट सील