केंद्रीय सड़क निधि से 347 किलोमीटर सड़के अब होंगी सात मीटर और चौड़ी

निर्माण पर 707 करोड़ खर्च होंगे


पटना । राज्य में सड़क नेटवर्क के विस्तार व कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सड़कों के चौड़ीकरण पर विशेष फोकस है. केंद्रीय सड़क निधि (सेंट्रल लोड फंड) से 347 किलोमीटर जिला सड़कों को सात मीटर चौड़ा (टू लेन) बनाने की योजना है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने केंद्रीय सङ्क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर इन सड़कों के निर्माण को लेकर अनुरोध किया है. पटना सहित 13 जिलों के 24 जिला सड़कों के विस्तार से कनेक्टिविटी बढ़ने से आवागमन की सुविधा होगी. इसके निर्माण पर 707 करोड़ खर्च होंगे. वर्तमान में यह सड़कें सिंगल लेन यानी लगभग तीन मीटर चौड़ी है. इन सड़कों का निर्माण केंद्रीय सड़क निधि से कराने को लेकर पथ निर्माण विभाग ने सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय को सड़कों की सूची भेजी है. केंद्रीय सड़क निधि से पहले से भी राज्य की कई महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण का काम हो रहा है. केंद्रीय सड़क निधि से 13 जिलों में सड़कों के चौड़ीकरण का काम होगा. पटना सहित मुजफ्फरपुर, मधुबनी, बेगूसराय, गोपालगंज, गया, रोहतास, नवादा, भभुआ, मुंगेर, बांका, समस्तीपुर व पश्चिम चंपारण में सड़कों का विस्तार होगा. इन जिलों में 347 किलोमीटर 13 जिलों में सड़क सङ्क निधि सङ्कों को सात मीटर चौड़ा किया जायेगा. सड़कें चौड़ी होने से कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ लोगों को आवागमन में सुविधा होगी...इससे यातायात जाम की समस्या से निजात मिलेगी. पथ निर्माण विभाग ने ग्रामीण कार्य विभाग से इन सड़कों को अधिगृहीत किया है. वर्तमान में ये  सिंगल लेन हैं. सड़कों के निर्माण अंकों को सात मीटर पर लगभग 707 करोड़ खर्च होंगे. पथ निर्माण विभाग ने सड़कों की सूची केंद्र को भेजी है. मुजफ्फरपुर में मस्जिद चौक काजीइंडा से मधुबन, मधुबनी में लदनिया बाजार से बाबूबरही, बेगूसराय में राजौरा-चांदपुरा, विश्वकर्मा चौक से भाखरडोह चौक पथ व एनएच 31 से कतरमाला-दमदारी प्रखंड पथ, गोपालगंज में एनएच 101 बाबर अली पेट्रोल पंप से सोनबलिया ढाला पथ, पटना में नौबतपुर से दुल्हिन बाजार पथ, पाली-अतौला पथ, पालीअकबरपुर पथ व देवकाली से बीबीपुर पथ, गया में प्रधाना इस्माइलपुर पथ, एनएच 88 मकर से बामनदेव पथ व टेकारी से सादिकपुर पथ, रोहतास में सासाराम चौसा पथ के जलालपुर से बैसपुर व सासाराम-तिलौथू पथ व दिनारा-बारून पथ, नवादा में एनएच 31 फुलमा से गोपालपुर तक, भभुआ में रामपुर प्रखंड के सबार से दुर्गावती जलाशय परियोजना पथ, मुंगेर में। फुलका से बसौनी पथ शामिल हैं।