महापौर आशा शर्मा को आईएमए वेस्ट के सचिव डॉ सचिन भार्गव ने सौंपा विशेष थैला

 एक थैले के नियमित उपयोग से 700-1000 पॉलीथिन की होगी बचत






गाजियाबाद। भारत सरकार की स्वच्छ भारत मुहिम को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टरों की संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन वेस्ट गाजियाबाद के सचिव  डॉक्टर सचिन भार्गव द्वारा  महापौर श्रीमती आशा शर्मा से भेंट कर उन्हें एक विशेष थैला (खेला) भेट किया, जिसके उपयोग से एक ही बार में 8 से 10 पॉलिथीन से छुटकारा पाया जा सकता है। 
बताया गया है कि निरंतर दैनिक कार्यों में इसका उपयोग करने पर एक परिवार साल में 700 से 1000 पॉलिथीन की बचत कर सकता है। इस दौरान निगम पार्षद मनोज गोयल, डॉ नमिता वासने, व्यापारी नेता विकास अग्रवाल, पार्षद तेजपाल राणा, पार्षद विनोद कसाना, पार्षद माया देवी, पार्षद राजीव शर्मा, राजकुमार भाटी, नरेश भाटी आदि उपस्थित रहे।