अभियुक्तों ने विगत 18 नवम्बर को अमन गार्डन जलालपुर रोड निवासी दीपक के साथ लूट की थी। इसके अलावा गत 12 दिसम्बर को राधा कुञ्ज में मोबीन के घर हुई लूट भी इन्हीं बदमाशों ने की थी।
श्री मौर्य के मुताबिक, अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग घात लगा कर किसी घर के बाहर बैठ जाते हैं। जब कोई व्यक्ति घर के अंदर जाता है तो उसके पीछे घर में घुस जाते हैं और तमंचे व चाकू के बल पर नगदी, जेवर आदि लूट लेते हैं। गिरफ़्तार अभियुक्त ज़मीर पुत्र दोस्त मोहम्मद, शाहनवाज़ पुत्र मुनव्वर और सुहैल पुत्र अनीस, सभी निवासीगण मोहल्ला पठानान हैं। अभियुक्तों के पास से लूट के जेवरात,नगदी,लूट में प्रयुक्त तमंचा माय कारतूस और दो चाकू बरामद हुए हैं।