एल ई डी लाईट लगाने में हुई धांधली के मद्देनजर व्हाइट प्लेकार्ड टेक्नोलॉजी प्रा लिमिटेड के साथ हुए करार को रद्द करने की मांग की
पूर्ववर्ती सरकार पर आशा शर्मा ने फोड़ा सारा ठीकरा
गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा ने सोमवार को नगर निगम क्षेत्र में एलईडी लाईट लगाने के लिए कॉन्ट्रेक्ट लेने वाली एक कम्पनी द्वारा की जा रही अनियमितताओं के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार के नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्हें एक शिकायती पत्र भेजा है और भारी जनाक्रोश का हवाला देते हुए सम्बन्धित कम्पनी के अनुबंध को समाप्त करवाने की गुहार लगाई है। इस आशय के पत्र को आज मीडिया को भी जारी कर दिया गया।
इस पत्र में महापौर श्रीमती शर्मा ने लिखा है कि पिछली सरकार ने गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में एलईडी लाईट लगाने का कार्य व्हाईट प्लेकार्ड टेक्नोलॉजी प्रा. लिमिटेड कम्पनी को दिया था। लेकिन पिछले छह महीने से इस कम्पनी द्वारा नगर निगम क्षेत्र में कोई भी एलईडी लाइट नहीं लगाई गयी है। खास परेशानी की बात यह है कि उक्त कम्पनी की एलईडी स्ट्रीट लाइट तथा ड्राईवर लोकल और चाइनीज कम्पोनेंट से बने होने के कारण बहुत जल्दी खराब हो रहे हैं।
इससे स्पष्ट है कि व्हाईट प्लेकार्ड टैक्नोलॉजी प्रा लिमिटेड कम्पनी ने अनुबंध के मुताबिक कार्य नहीं किया है। जैसे कि गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक पोल की अर्थिंग करनी थी और पिक्चर्स बदलने थे जो कि कम्पनी द्वारा नहीं किया गया। जिससे वर्तमान में गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट का बहुत बड़ा संकट पैदा हो गया है। हैरत की बात तो यह है कि उक्त कम्पनी को नगर निगम के द्वारा नोटिस देने के बाद भी कम्पनी कार्य नहीं कर रही है और स्ट्रीट लाईट पर्याप्त न होने के कारण असंतोष बढ़ रहा है और गाजियाबाद नगर निगम की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लग रहे हैं।
यही नहीं, इस विषय को नगर निगम के पार्षदों ने कई बार सदन के एवं मीडिया के समक्ष भी उठाया है। अतः आपसे अनुरोध है कि जनहित में यह उचित होगा कि उपरोक्त कम्पनी का कान्ट्रैक्ट समाप्त किया जाए। महापौर ने आवश्यक कार्यवाही हेेतु इसकी प्रति मण्डलायुक्त, मेरठ क्षेत्र और नगर आयुक्त, नगर निगम को भी दी है।