नन्दग्राम में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ रैली आयोजित

गाजियाबाद। महानगर भाजपा के तत्वावधान में स्थानीय नन्दग्राम में मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली का आयोजन गया, जिसमें मदर इंडिया पब्लिक स्कूल, हैप्पी मोडल स्कूल, एसबीएन स्कूल, सेवा भारती स्कूल, मॉडर्न नेशनल स्कूल, स्प्रिंग डेल्स स्कूल और कोलंबिया इंस्टिट्यूट आदि के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। यह रैली मदर इंडिया पब्लिक स्कूल, नन्दग्राम से शुरू हुई, जिसमें महापौर आशा शर्मा और महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने अपने समर्थकों सहित शिरकत किया। नेता द्वय ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।