निगम स्कूल की छात्राओ ने बनाये आकर्षक क्रिसमस एवं नववर्ष ग्रीटिंग्स





उत्तरी दिल्ली -निगम उत्कृष्ट विद्यालय,पाना उद्यान, नरेला में क्रिसमस डे के अवसर  पर बच्चों ने आकर्षक क्रिसमस व नववर्ष ग्रीटिंग कार्ड्स  बनाये । इसमें तृतीय, चतुर्थ व पंचम कक्षा के लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। नर्सरी कक्षा के नन्हें सैंटा क्लाज द्वारा  बच्चों को टाफी, चाकलेट व अन्य उपहार बँटवाये गए। बच्चों ने  उत्साहपूर्ण  इस कार्यक्रम का आनन्द उठाया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को भारत के  विभिन्न त्योहारों के बारे मे जानकारी देना व बच्चों में कलात्मकता को बढावा देना था। बच्चों को क्रिसमस व आने वाले नववर्ष की बधाई दी गयी ।

इसमें विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं का सहयोग रहा। ये सभी कार्ड वेस्ट मेटेरियल से बनाए गए हैं ।

विद्यालय की  राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त  प्रधानाचार्या नीरज शर्मा ने कहा कि बच्चों को देश में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों की  जानकारी होना आवश्यक है। इससे उनमें सर्व धर्म समभाव की भावना पैदा होगी।