पूर्वी दिल्ली के महापौर,बिपिन बिहारी सिंह ने आज रघुवरपुरा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद,श्याम सुंदर अग्रवाल और निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान महापौर ने क्षेत्र की गलियों की सफाई व्यवस्था और पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा किए जा रहे नाले के सफाई कार्य का जायजा लिया। इस नाले की सफाई होने से क्षेत्र में जल भराव की समस्या से निजात मिल सकेगी।निरीक्षण के दौरान महापौर ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके यथाशीघ्र निपटान के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने महापौर को बताया कि अजीत नगर नाला काफी पुराना है जिसके पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। महापौर बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपने कार्य को और बेहतर करने का प्रयास कर रही है लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा निगम को फण्ड न देकर विकास कार्य को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है।महापौर ने बताया कि दिल्ली सरकार चाहती है कि निगम पार्षद अपने वार्ड में कोई विकास कार्य न करा सके जबकि विधायकों का बजट 2 करोड रूपए से बढ़ाकर 10 करोड रूपए किया गया। महापौर ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा विकास कार्यों में अवरोध पैदा करने के बावजूद पूर्वी दिल्ली नगर निगम नागरिकों के हितों के लिए निरंतर प्रयासरत है।
पूर्वी दिल्ली के महापौर ने रघुवरपुरा क्षेत्र का निरीक्षण किया