प्रेम श्री ज्वैलर्स पर दो करोड़ की डकैती का राज खुला



गाजियाबाद। स्थानीय साहिबाबाद में प्रेम श्री ज्वैलर्स के यहां पिछले महीने दिनदहाड़े हुई दो करोड़ की डकैती का पर्दाफाश क्राइम ब्रांच और जनपद पुलिस ने कर दिया है।लगभग 25 दिन की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को यह सफलता हाथ लगी, जिसमें पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में सोने, चांदी के जेवरात सहित अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। इस मामले का खुलासा पुलिस लाइन में मेरठ रेंज के एडीजी प्रशांत कुमार और एसएसपी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने पत्रकारों के समक्ष किया।एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच और गाजियाबाद की पुलिस ने कड़ी मशक्क्त कर इस गिरोह को बेनकाब किया है जिसके कुछ सदस्य अभी भी फरार हैं। उन्होंने बताया कि गत 14 नवंबर को साहिबाबाद थाना क्षेत्र के श्याम पार्क एक्सटेंशन में पटेल नगर निवासी राहुल वर्मा के प्रेम श्री ज्वैलर् शोरूम में, जो कि साहिबाबाद थाने से कुछ दूर ही है, दिन में लगभग करीब एकबजे बाइक सवार बदमाश आए और सीधे शोरुम में घुस गए। फिर बदमाशों ने वहांमौजूद राहुल और दो अन्य कर्मचारी सूरज एवं अमन को पिस्टल की नोंक पर ले लिया तथा दुकान में लूटपाट करने लगे। वे लोग शोरुम से सोने, हीरे और चांदी के जेवरात दो कट्टों में भरकर फरार हो गए। यही नहीं, जाते-जाते बदमाशों ने फायरिंग भी की, जो शोरुम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पीड़ित ज्वैलर्स के मुताबिक, दुकान में रखी करीब 2 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और कैश पर बदमाशों ने हाथ साफ किया है। तब डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर चौकी प्रभारी से लेकर थाना प्रभारी तक पर भी गाज गिरी थी। उसी दिन रात में एसएसपी वैभव कृष्ण को भी गाजियाबाद से हटाने की जानकारी मीडिया में दे दी गई थी। इस मामले को लेकर व्यापारियों ने थाने पर प्रदर्शन तक किया था। जिससे इस मामले का उद्भेदन पुलिस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गयाथा।इस अहम खुलासे के दौरान एसएसपी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि घटना कोलेकर क्राइम ब्रांच सहित कई टीम लगी हुई थी, जिसमें आरषी गैंग की भूमिका पर गहरी नजर रखी जा रही थी। पुलिस ने आरषी गैंग की सारी गतिविधियों परनजर बनाए हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना आरूष को धर दबोचा और उससे इस घटना की असलियत उगलवा ली। उन्होंने कहा कि इस  डकैती की पूरी योजना आरूष ने रची थी, जिसने कई दिन तक दुकान की रैकी की। बहरहाल,पुलिस ने आरूष, विनीत, योगेश, नवीन और मुनेश को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से काफी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण, नगदी और हथियार भी बरामद किए हैं। प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी सिटी श्लोक कुमार, सीओ आतिश कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच के प्रभारी सहित कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।