राम मंदिर के मुद्दे पर भाजपा-लोजपा में ठनी,चिराग ने दी BJP नेताओं को नसीहत

पटना। लोजपा सासंद चिराग पासवान ने कहा है कि एनडीए का चुनावी एजेंडा विकास है, ना कि राम मंदिर और हनुमान। इस तरह की बयानबाजी बीजेपी नेताओं को नहीं करना चाहिए। उन्होंने भाजपा नेताओं को संभलकर बोलने की नसीहत दी। उन्होंने राम मंदिर और हनमान को एजेंडा बनाने पर कहा कि ऐसी बातों से जनता को निराशा होती है। सीट शेयरिंग में सेमीफाइनल मीटिंग होना बाकी है और हमें सम्मानजनक सीट मिलेगा इसका पूरा विश्वास है। इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए छोड़ने पर कहा कि उनसे ये उम्मीद नहीं थी। अयोध्या राम मंदिर पर चिराग पासवान ने कहा कि राम मंदिर पर फैसला न्यायालय में लंबित है और हम न्यायालय के फैसले का इंतजार करेंगे। अध्यादेश आ रहा है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि ये मामला फिलहाल कोर्ट में है और लोजपा कोर्ट का सम्मान करेगी। चिराग पासवान भाजपा नेता प्रमोद कुमार के उस बयान पर बोल रहे थे जिसमें उन्होंने राम मंदिर जरूर बनने की बात कही है। मंत्री ने कहा था कि तीन राज्यों में भले ही बीजेपी की सरकार नहीं बन पाई, लेकिन हमारा वोट प्रतिशत जरूर बढ़ा है। यह बीजेपी की करारी हार नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि राम मंदिर जरूर बनेगा। चिराग पासवान के । बयान का जवाब देते हुए भाजपा  नेता सह राज्य के कृषि मंत्री प्रेम ; कुमार ने कहा कि राम मंदिर और ; हनुमान जी का नाम लेने से चिराग पासवान को फर्क नहीं पड़ता होगा, लेकिन बीजेपी राम मंदिर और हनुमान का नाम लेती रहेगी।