सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती बंदना से की गई। जिसमें लगभग 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस समारोह के प्रतिभागी बच्चों को निर्णायक मंडल द्वारा दो वर्गों में विभक्त कर पुरस्कृत किया गया। प्रिंस आरकेआई और प्रिंसेस आरकेआई का खिताब सामूहिक रूप से विभिन्न प्रतिभाशाली बच्चों को प्रदान किया गया।
इस समारोह में दूसरे स्कूलों के बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतिभागी बच्चों ने कत्थक नृत्य, रैंप वॉक, जिंगल बेल, आवारा भंवरे जैसे गानों पर अपनी सफल प्रस्तुति से अतिथियों को सम्मोहित कर लिया। समारोह में रैम्प वॉक करते हुए बच्चों ने वहां उपस्थित अभ्यागत अतिथियों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन प्रेम गर्ग ने कक्षा 10 के सर्वश्रेष्ठ उत्तीर्ण छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। जबकि डायरेक्टर संदीप गर्ग ने कक्षा 12 (सत्र 2017-18) के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी प्रतीक चौधरी और हिमांशी नेगी को सम्मानित किया। विद्यालय की मैनेजर श्री मती अणु गर्ग ने सभी को कार्यक्रम की बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहित किया। अंत में, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री मती अलका श्रीवास्तव ने बच्चों को स्वास्थ्यगत सावधानियों के बारे में अद्यतन जानकारी दी और उनके समुज्ज्वल भविष्य की कामना की।