साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने गरीबों को विभिन्न तरह के गर्म कपड़े बांटे

 देशबन्धु डेयरी वालों और गुलाटी वर्दी वालों के संयुक्त कार्यक्रम में पहुंचे विधायक, सबको समाजसेवा की प्रेरणा दी


नवनिर्माण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा बाबू झा ने भी कार्यक्रम में शिरकत किया


जीडीए के कार्यपालक अभियंता मानवेंद्र सिंह और कनीय अभियंता एसएन पांडे ने भी वस्त्र वितरण समारोह में अपनी भागीदारी जताई








गाजियाबाद। स्थानीय वैशाली सेक्टर-5 स्थित जीडीए मार्किट के देशबंधु डेयरी पर साहिबाबाद के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने जीडीए सुपरवाईजर बदले सिंह नागर के सहयोग से पहुंचे सैकड़ों गरीब लोगों को गर्म कपड़े बांटे। इस मौके पर नव निर्माण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा बाबू झा भी मौजूद रहे। 
समाजसेवी नेताओं ने लोगों को साड़ी, सूट, स्वेटर, कंबल इत्यादि बांटे और मानवता की सेवा करते रहने के लिये सभी को उत्प्रेरित किया। यह कार्यक्रम बीजेपी के युवा नेता चौधरी विशेष नागर और नवनिर्माण भारत के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी वीरेश नागर, दोनों देशबंधु डेयरी वाले और गुलाटी वर्दी वालों ने समाजसेवा की भावना से संयुक्त रूप से मिलकर किया। इस मौके पर सतीश नारायण शुक्ला भी उपस्थित रहे। 

कभी बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव रहे साहिबाबाद  विधायक सुनील शर्मा, जो इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, और अन्य नेताओं ने अपने अपने संबोधन में गुलाटी वर्दी वालों व देशबन्धु डेयरी की मालकिन और पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी श्री मती मुकेश नागर की बहुत तारीफ की। नेताओं ने कहा कि बहुतेरे लोगों के पास शीतकाल में अपना तन ढकने लिए भी पैसे नहीं होते हैं, इसलिए आपने ऐसा काम करके गरीब लोगों का तन ढकने का  कार्य किया है, जिसके लिए आपकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम होगी। इसलिए हमलोग आपका आभार प्रकट करते हैं और शुभकामनाएं देते हैं कि आगे से भी आपलोग ऐसे नेक कार्य करते रहें और ऐसे परोपकारी कार्य में मुझ जैसे जनप्रतिनिधियों को भी बुलाते रहें, ताकि सभ्य समाज लोक सेवा की प्रेरणा ले सके। 

इस मौके पर राकेश गुलाटी, वार्ड 72 के निगम पार्षद मनोज गोयल, पूर्व पार्षद चौधरी अतर सिंह, बिल्डर महिम जैन, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के कार्यपालक अभियंता मानवेंद्र सिंह, जीडीए के जेई एस एन पांडे, विक्रम भाटी, लोकेश चौधरी आदि मौजूद रहे।