साहिबाबाद। स्पर्श सोसायटी द्वारा रविवार को सन वैली इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 1 वैशाली में आठवीं स्पर्श हेल्थ मेले का आयोजन किया गया। यह मेला एक जन जागरूकता अभियान का हिस्सा है जिसके तहत स्कूली बच्चों द्वारा स्वास्थ्य और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए विभिन्न उपायों का वर्णन आने वाले लोगों के सामने किया जाता है।मेले में विभिन्न तरीकों के द्वारा लोगों को उनके स्वास्थ्य और आसपास के वातावरण को ठीक रखने में हम किस प्रकार सहयोग कर सकते हैं, के बारे में बताया गया। स्कूली छात्रों ने नुक्कड़ नाटक और प्रदर्शनी के माध्यम से आने वाले भविष्य का चित्रण किया।मेले में विभिन्न स्पेशलिटी के डॉक्टर द्वारा मरीजों का निशुल्क चेक अप किया गया और दवाइयां वितरित की गई। मेले में एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें 48 रक्त दाताओं ने अपना रक्तदान किया। 150 से अधिक मरीजों में हड्डी में कैल्शियम की जांच बीएमडी की गई और 120 मरीजों में नसों की कमजोरी की जांच न्यूरोपैथी मशीन द्वारा की गई।मेले में एक ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें लगभग छह सौ के बच्चों ने भाग लिया। 3 से 15 आयु वर्ग के इन बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के विषय में अपने विचारों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया।मेले के आयोजन में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने अपना सहयोग दिया।कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति गोयल ने आने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया और भविष्य में होने वाले इस तरह के और अधिक कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में क्षेत्र के पार्षद मनोज गोयल, स्कूल की संस्था से राकेश मोहन सिंघल, सुनील कुमार सिंघल, राधे मोहन सिंघल, डॉ मोहित, डॉ नमित वार्श्नेय, डॉ पवन शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
सन वैली इंटरनेशनल स्कूल में स्पर्श हेल्थ मेला आयोजित