गाजियाबाद। अगर आप अपने शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण कराना चाहते हैं तो अपना पेन कार्ड और आधार कार्ड के साथ ही बढ़ी हुई फीस जमा कराकर ही लाइसेंस रिन्यूवल करा सकेंगे। खबर है कि शस्त्र लाइसेंस रिन्यूवल के लिए एक ओर जहां आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया हैं, वहीं दूसरी ओर रिवॉल्वर-पिस्टल की रिन्यूवल फीस भी अब 1500 रुपए देनी होगी, जबकि बंदूक के लिए महज 750 रुपए की फीस देनी होगी। बता दें कि प्रदेश सरकार ने लगभग6 माह पहले ही शस्त्र रिन्यूवल फीस बढ़ाने के साथ-साथ आधार कार्ड भी जरूरी कर दिया है।गौरतलब है कि जनपद में लगभग 15,750 शस्त्र लाइसेंस धारक हैं। जिनकालाइसेंस रिन्यूवल कार्य अब से पहले सिर्फ चालान फार्म जमा करने के बाद ही हो जाता था। लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत चालान फार्म में 2 फोटो लगाने के साथ ही आधार और पेन कार्ड की फोटो कॉपी भी लगाई जाएगी जिसे स्वयं ही सत्यापित भी करना होगा। बता दें कि तत्कालीन सपा सरकार में लाइसेंस रिन्यूवल फीस 75 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी गई थी। लेकिन अब फिर से फीस में इजाफा कर दिया गया। क्योंकि रिवॉल्वर-पिस्टल के लिए अब 1500 रुपए नवीनीकरण फीस के अलावा 1000 रुपए ई-स्टाम्प चार्ज भी देना पड़ेगा। उधर,बंदूक और राइफल लाइसेंस रिन्यूवल के लिए भी अब 750 रुपए फीस होगी। इसके अलावा, चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी की रिपोर्ट के अलावा अब आरआई लाइन की रिपोर्ट भी लगवानी जरूरी होगी। शस्त्र लाइसेंस रिन्युवल के लिए अब धारकों को जेबे ढीली करनी पड़ेगी।
शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण के लिए अब आधार अनिवार्य, लाइसेंस रिन्यूवल फीस भी बढ़ी