श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानशक्ति महायज्ञ का शुभारंभ आज से







गाजियाबाद। स्थानीय साहिबाबाद स्थित डीएलएफ जन कल्याण समिति के तत्वाधान में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानशक्ति महायज्ञ का आयोजन बृहस्पतिवार से किया जाएगा। इस मौके पर भागवत कथा वाचन बद्रीनाथधाम से पहुंचे आचार्य ललित मोहन शास्त्री द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर बीजेपी नेता और स्थानीय पार्षद विनोद कसाना, दीपक पारस, राकेश जैन, राजेश जैन, पवन झा, महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी के अलावा स्थानीय गणमान्य लोग, महिला एवं पुरुष मौजूद रहेंगे।इस कथा में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया जाएगा। भाजपा नेता राकेश जैन ने बताया कि कथा से पूर्व कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो क्षेत्र की विभिन्न गलियों से होकर कथा स्थल पर जाकर समाप्त होगी। यह कथा 3 जनवरी को समाप्त होगी। समापन के दौरान और क्षेत्र में यज्ञ और हवन के दौरान भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।