गाजियाबाद। जनपद पुलिस ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने सात मोबाइल, दो चोरी की बाइक और एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस फिलवक्त आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मसूरी थाना क्षेत्र पुलिस ने कुशलिया की पुल के पास से चैकिंग के दौरान एक शातिर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान नसिब बाबा निवासी नाहल मसूरी के रुप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चार मोबाइल, एक तमंचा मय कारतूस भी बरामद किया है।
वहीं, कोतवाली थाना क्षेत्र पुलिस ने जीटी रोड से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम कपिल व भवर सिंह बताए हैं। दोनों ही आरोपी चिपयाना के रहने वाले हैं।
इसके अलावा, साहिबाबाद थाना क्षेत्र पुलिस ने लूट की एक मोबाइल और चोरी की एक बाइक के साथ दो शातिरों को भी गिरफ्तार किया है, जिसमें शोकिन व वाजिद, दोनों ही पसौड़ा के रहने वाले हैं। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर उनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
इस सम्बन्ध में एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो क्षेत्र में निरंतर वारदात को अंजाम दे रहे थे।