नई दिल्ली। भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दरअसल पिछले कुछ समय से उर्जित पटेल और केंद्र सरकार के बीच विवाद चल रहा था। माना जा रहा है। इसके चलते ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि पटेल ने इसकी वजह निजी कारण बताए हैं। बता दें कि हाल ही में उर्जित पटेल संसद की स्थायी समिति के सामने भी पेश हुए थे। इस बैठक में उन्होंने काफी सवालों के जवाब दिए थे। उन्होंने अन्य मुद्दों के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का प्रदर्शन और एनपीए की स्थिति पर भी संक्षेप में चर्चा की थी। । गौरतलब है कि सरकार के सेक्शन 7 के उपयोग करने को लेकर केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच तनातनी चल रही थी। उर्जित पटेल के इस्तीफे की बात पहले भी सामने आई थी तब सरकार ने बयान जारी कर कहा था कि रिजर्व बैंक स्वायत्तता संस्था है।
उर्जित पटेल ने आरबीआई गवर्नर पद से दिया इस्तीफा