उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने लाला राम चरण अग्रवाल की पुण्यतिथि पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित










उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से आज महान स्वतंत्रता सेनानी एवं दिल्ली नगर निगम के प्रथम उप-महापौर लाला राम चरण अग्रवाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा बहादुरशाह जफर मार्ग पर   राम चरण अग्रवाल चौक पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर एक साधारण समारोह आयोजित कर इस महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । इस मौके पर उत्तरी दिल्ली के महापौर, आदेश गुप्ता; उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष, मुकेश गोयल ;पूर्व सांसद एवं पार्षद,जेपी अग्रवाल; पार्षद, सविता शर्मा एवं अन्य पार्षद भी उपस्थित थे।उत्तरी दिल्ली के महापौर आदेश गुप्ता ने कहा की लाला राम चरण अग्रवाल एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे उन्होंने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया। महापौर ने कहा की श्री राम चरण अग्रवाल ने सच्चे अर्थों में दिल्ली की संस्कृति का प्रतिनिधित्व किया ।

नेता नेता विपक्ष  मुकेश गोयल ने कहा की लाला रामचरण अग्रवाल एक महान व्यक्तित्व के स्वामी थे। श्री गोयल ने कहा कि समाज के गरीब वर्गों के उत्थान एवं विकास में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।