उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आज बैंक स्ट्रीट, करोल बाग में अवैध रूप से चल रही पार्किंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। यह पार्किंग मैसर्स अनंत साइंटिफिक ट्रैडर्स द्वारा चलाई जा रही थी जिसका अनुबंध 16 नवंबर 2018 के पत्र के माध्यम से ही रद्द किया जा चुका था। स्थायी समिति अध्यक्ष, सुश्री विना विरमानी के निरीक्षण के दौरान यह मामला सामने आया। उस समय उनके साथ, अतिरिक्त आयुक्त, बीएम मिश्रा, क्षेत्रीय उपायुक्त,कपिल रस्तोगी और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।निरीक्षण के दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम को अवैध रूप से चल रही पार्किंग में 44 वाहन भी खड़े मिले और निगम ने फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस शिकायत दर्ज कराई है।सुश्री विरमानी ने बताया कि कंपनी द्वारा निगम की बकाया राशि का भुगतान ना करने पर 30 अक्टूबर 2018 के आदेश अनुरूप 16 नवंबर 2018 को कंपनी का पार्किंग अनुबंध रद्द कर दिया गया था।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने करोलबाग में अवैध रूप से चल रही पार्किंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई