वैशाली-कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन पर डीएमआरसी की मिली शिकायत पर डीएम गंभीर



गाजियाबाद। आखिर वैशाली और कौशॉम्बी मेट्रो स्टेशन पर भिखारियों से लेकर वेंडर्स के  अतिक्रमण को लेकर अब कड़ी कार्रवाई शुरू होगी। क्योंकिदिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के शिकायती पत्र के आधार पर जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वैशाली औरकौशाम्बी मेट्रो स्टेशन पर भिखारियों के सक्रिय गैंग के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के अलावा अतिक्रमण, अवैध वेंडर का जल्द सफाया किया जाए।यही वजह है कि दोनों मेट्रो स्टेशन पर ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की टीम तैनात होकर अतिक्रमण हटाने के साथ अवैध खड़ा होने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।बता दें कि गत दिनों जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने अपने ऑफिस में एडीएम सिटी हिमांशु गौतम, एसपी सिटी श्लोक कुमार, एसपी ट्रैफिक श्याम नारायण सिंह, अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय, जीडीए चीफ इंजीनियर विवेकानंद सिंह,निगम चीफ इंजीनियर मोइनुदीन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के डिप्टी डीजीएम प्रेम सिंह राठौर, प्रबंधक आदि अधिकारियों के साथ मेट्रो स्टेशन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की थी। क्योंकि जिलाधिकारी को डीएमआरसी के डीजीएम की ओर से हाल ही में एक पत्र भेजा गया था।जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि मेट्रो ट्रेन की व्यवस्था आमजन के लिए सुगम, सरल और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मेट्रो स्टेशन के पास थाना स्थापित होना चाहिए। मेट्रो ट्रेन स्टेशनों के पास डीएमआरसी को आने वाली समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन के पास ऑटोरिक्शा, अवैध वेंडर, भीख मांगने वाले भिखारियों और स्टेशनों के बाहर निकलने वाले गेट पर जाम की समस्या को लेकर दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने डीएमआरसी को आ रही समस्या को लेकर कहा कि नगर आयुक्त मेट्रो स्टेशन के आसपास से तत्काल अतिक्रमण हटवाएं, ताकि लोगों को अतिक्रमण से निजात मिल सके। डीएमआरसी के डीजीएम ने अवगत कराया कि वेंडर्स, भिखारियों के गैंग पर
कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि मेट्रो ट्रेन में सफर करने वालों को कोई परेशानी न हो।जिलाधिकारी ने नगर निगम के अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय को निर्देश दिए कि मेट्रो स्टेशन के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शीघ्र करें। निगम की अधिकृत पार्किंग में ही वाहन खड़े हो। एसपी सिटी श्लोक कुमार को निर्देश दिए कि भिखारियों के सक्रिय गैंग पर तत्काल कार्रवाई करें और वेंडर्स को स्थाई रूप से तत्काल हटाया जाए जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने एसपी ट्रैफिक श्याम नारायण सिंह को निर्देश दिए कि वाहनों को स्ट्रीम लाइन कराएं। ऑटो अधिकृत पार्किंग में खड़े होने चाहिए। जीडीए चीफ इंजीनियर विवेकानंद सिंह को निर्देश दिए कि क्रेन की व्यवस्था कराई जाए, ताकि ट्रैफिक पुलिस अनाधिकृत स्थानों पर खड़े होने वाले वाहनों को उठाकर उन पर जुर्माना लगा सके।जिलाधिकारी ने डीएमआरसी प्रबंधक को निर्देश दिए कि पुलिस चौकी पर पुलिस
अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पीए सिस्टम, वेब कैमरे, डिस्पले एलईडी स्क्रीन उपलब्ध करा दें। यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो फीडर बसों की व्यवस्था कराई जाए। जिलाधिकारी को डीएमआरसी प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि फीडर बसों का जल्द संचालन शुरू कराया जाएगा। आज से वैशाली और कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन के बाहर ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की टीम तैनात रहेगी।ताकि मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो।