गाजियाबाद। स्थानीय लिंकरोड पर वैशाली मेट्रो स्टेशन के समीप स्थित हॉलीवुड ड्रीम्स के बगल में हरित क्षेत्र की जमीन पर बनाए जा रहे बैंकेट हॉल पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर से रोक लगा दी है। इस सम्बंध में जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा का कहना है कि यह निर्माण हरित क्षेत्र (ग्रीन बैल्ट) की जमीन पर किया जा रहा था, जबकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ग्रीन बैल्ट पर बैंकेट हॉल, फार्म हाउस और अन्य किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक है। इससे बैंकवेट हॉल निर्माता की परेशानी एक बार फिर से बढ़ गई है। बता दें कि डीएमआरसी अधिकारियों और बैंकेट हॉल का निर्माण करने वाले मालिक को बुलाकर इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए जीडीए में एक बैठक करवाई गई, जिसके बाद ही जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा : के निर्देश पर बैंकेट हॉल मालिक और डीएमआरसी ने इस निर्माण कार्य को बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि, डीएमआरसी की दलील है कि केंद्रीय शहरी आवासन विकास मंत्रालय ने इस जमीन पर किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि करने की अनुमति दी है जिससे सम्बन्धित नोटिफिकेशन भी जीडीए अधिकारियों को दिखाया गया। लेकिन नोटिफिकेशन कॉमन होने के चलते इसे संशोधित करने के लिए प्रदेश सरकार से जारी करवाने की बात कही हैं। उल्लेखनीय है कि एनजीटी आदेश के अनुपालन में ही पिछले दिनों जीडीए ने हॉलीवुड ड्रीम्स को ध्वस्त कर दिया था। हालांकि, बाद में हाईकोर्ट से उसे स्टे मिल गया। बावजूद इसके गाहे बगाहे किसी न किसी वजह से किच किच होती रहती है।
वैशाली में हरित क्षेत्र में निर्माणाधीन बैंकेट हॉल पर जीडीए ने फिर लगाया ब्रेक