कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र बंसल संगठन मंत्री व संयोजक राजकुमार लोहे वाले द्वारा किया गया। इस अवसर पर सौरभ जयसवाल को महाराजा अग्रसेन सेवा सम्मान 2018 देकर पीयूष कुमार गर्ग व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में राम किशोर अग्रवाल, रामानंद गोयल, महेश चंद हापुड़ वाले, पवन गोयल, विजय मोहन, राजीव मोहन गुप्ता, अशोक गोयल, नानक चंद जी शीरे वाले, रमेश चंद खजांची, राधेश्याम गर्ग आदि ने शिरकत किया।
वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन में हुआ 700 पंजीकरण