115 किलो वजन उठाकर पहले स्थान पर रही रीना







द गोल्ड फिटनेस द्वारा गुरुग्राम में आयोजित ओपन बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट चैंपियनशिप में हरियाणा के लगभग 350 लड़को व लड़कियों ने भाग लिया। जिसमे लड़कियों में 75 किलो से ज्यादा की केटेगरी में 115 किलो वजन उठाकर पहले स्थान पर रही रीना, 48 किलो में पहले स्थान पर रही संदीप कौर और  65 किलो में उषा मेरवाल। इस अवसर पर संजय गोयल, नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट पावर लिफ्टिंग 2018 नरेश कुमार और इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रजत भारद्धाज ने सभी को सम्मानित किया। लड़को में 60 किलो से लेकर 100 से ज्यादा की केटेगरी में कृष्ण गुज्जर, सौरव सिंह, विनोद यादव, विजेंद्र कुमार, सुनील कुमार और अंकित वर्मा प्रथम रहे। भारत में पहली बार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए सभी रैंकों के स्तर 1 से 10वें स्थान पर पुरस्कार दिए गए।