प्रमुख प्रदीप चौधरी ने प्रदेश मंत्री सह प्रदेश लाभार्थी प्रभारी अनूप गुप्ता के साथ चर्चा वार्ता की और महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। इस दौरान सह लाभार्थी प्रमुख अमित रंजन, मंडल लाभार्थी प्रमुख संजय कौशिक व मीडिया विभाग से सह संयोजक जय कमल अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
बता दें कि महानगर गाज़ियाबाद मेंं आगामी 20 जनवरी को लाभार्थी प्रमुख सम्मेलन मोहन नगर स्थित आई टी एस कॉलेज मेंं होना है जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है ताकि कार्यक्रम सफल हो।