अब सभी राशनकार्ड धारक गरीब परिवारों को मिलेगा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ

नई दिल्ली | बारखम्भा रोड स्थित इंडियन ऑयल के दिल्ली राज्य कार्यालय में 05.01.2019 को दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय वरिष्ठ प्रबंधक  राजेंद्र साबू और इंडियन ऑयल के दिल्ली के जिला नोडल अधिकारियों ने प्रैस मीट की। जिसमें नई दिल्ली के जिला नोडल अधिकारी अभिषेक गर्ग ने पत्रकारों को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एस.इ.सी.सी.-2011 की लिस्ट में नामांकित लाभार्थियों के अलावा 7 अन्य वर्गों जिनमें एस.सी./एस.टी., अ‍न्त्योद्य अन्न योजना (ए.ए.वाई) राशनकार्ड धारक, अ‍ति-पिछडा वर्ग, वनवासी, चाय के बागानों में कार्यरत जनजाति, नदी एवं द्वीप के किनारे रहने वाले परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को इस योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। लेकिन अब सभी राशनकार्ड धारक गरीब परिवारों को जिनके पास गैस कनेक्शन नही है, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन मिल सकेगें। इस गैस कनेक्शन के पंजीकरण के लिए, आवेदक को अपना राशनकार्ड, अपना और अपने परिवार के वयस्क सदस्यों के आधार कार्ड, बैंक पासबुक और 14-बिंदु घोषणापत्र गैस वितरक के पास जमा करना होगा।इस योजना में 1600/रु० का अंशदान सरकार करेगी, चूल्हा और प्रथम गैस रिफिल की कीमत ग्राहक भुगतान करेगा, ग्राहक चूल्हा और प्रथम गैस रिफिल लोन पर भी ले सकता है जिसकी किस्तें ग्राहक को गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी से वसूली जायगी।केंद्रिय दिल्ली जिला नोडल अधिकारी  भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 02.01.2019 को 6 करोड़वा मुफ्त गैस कनेक्शन माननीय उपराष्ट्र्पति द्वारा वितरित किया गया, जिसमें लगभग 48% अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवार लाभांवित हुए हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला नोडल अधिकारी  स्नेहल बोन्डे ने बताया कि इस योजना की शुरूआत होने से पहले देश के लगभग 62% परिवारों के पास गैस कनेक्शन उपलब्ध था जोकि 01.12.2018 को लगभग 89.5% हो गया है। इस योजना के तहत मार्च 2020 तक 8 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किये जाने की योजना है।उत्तरी दिल्ली जिला नोडल अधिकारी कुमारी सुषमा ने बताया कि गैस वितरकों के द्वारा एल.पी.जी. पंचायत का आयोजन किया जाता है जिसमे एल.पी.जी. से संम्बधित सभी जानकारी, एल.पी.जी. इस्तेमाल के सुरक्षित उपाय बताने के अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और एक्स्पेंडेड प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी देते। दिल्ली मे अब तक 994 एल.पी.जी. पंचायत की जा चुकी हैं।प्रेस मीट मे उपस्थित सभी जिला नोडल अधिकारीयों ने अपने जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से सम्बंधित आंकडों का विवरण भी दिया।इस प्रेस मीट में इंडियन ऑयल के दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ अ‍धिकारी मो0 हनीफ, क्षेत्रीय अधिकारी ऋचा लूथरा,शिवम जैन, संतोष कुमार एवं कुमारी अदिती शुक्ला भी उपस्थित थे|