समाजवादी विकास भजन व सामाजिक न्याय कार्यक्रम का हुआ भव्य समापन
गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए गए समाजवादी विकास भजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम का रविवार को भव्य समापन हुआ। रविवार को वार्ड नंबर 46 में संजीव चौधरी और मनोज नागर के नेतत्व में, वार्ड नंबर 93 में आरिफ मलिक के नेतृत्व में, वार्ड नंबर 26 माधव परा में ब्रज भषण चौधरी और पष्पेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में, वार्ड नंबर 5 गगन विहार में राजेश यादव के नेतृत्व में शानदार कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी परफेक्शन नागर, सुरेंद्र कुमार मुन्नी और राहुल चौधरी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राहुल चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से गाजियाबाद में समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय केकार्यक्रमों में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। उससे लगता है कि इस बार गाजियाबाद लोकसभा की सीट गठबंधन का प्रत्याशी जीतने जा रहा है, क्योंकि भाजपा सरकार में जो भी वायदे जनता से किए गए वो अधूरे रह गए। चाहे वह प्रदेश की सरकार हो या फिर देश की सरकार, दोनों सरकार हर मुद्दे पर प्रायः विफल साबित हुई है। इससे गरीब और शिवचरण किसान आज सबसे ज्यादा परेशान हैं। किसानों को कर्ज माफी के नाम पर धोखा दिया गया। व्यापारी को जीएसटी के नाम पर मारा गया। इस कार्यक्रम में मनोज शर्मा, दिलशाद इस्लाम, संतोष यादव, दिनेश गुर्जर, जीतू शर्मा, हिमांशु पाराशर, चांद कौसर, आदिल लाला, अलाउद्दीन अब्बासी, हारून चौधरी, उम्मेद पहलवान, शशि वर्मा, रोहिल युवा, रविंदर यादव, नीरज चौधरी, शिवचरण चौहान, मनमोहन गामा, मोहम्मद कलाम, जब्बार मलिक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।