वाकई उनके ये विचार और आदर्श युवाओं में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार करें तथा प्रेरणा का एक उम्दा स्त्रोत साबित हो सकें, इसी भावना व विचार के साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी के आह्वान पर भाजपाईयों ने स्वामी विवेकानन्द की 156 वीं जयंती के अवसर पर विवेकानन्द नगर स्थित विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह कार्यक्रम भाजपा पश्चिम क्षेत्र के सदस्य अनिल खेड़ा के नेतृत्व मेंं चला। जिसमें अतिथि के रूप मेंं शहर विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र यादव ने शिरकत की। इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नागर, अमित त्यागी, मंत्री साक्षी नारंग, ऋचा भदौरिया, संदीप वर्मा, पू्र्व महानगर मंत्री संजय कुशवाह, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, पार्षद राजकुमार नागर, पू्र्व पार्षद वीरेन्द्र त्यागी, मंडल अध्यक्ष संदीप प्रसाद, बलराम रावल, संदीप यादव, अजय चौधरी, असीम कटारिया, युवा मोर्चा से रॉबिन तोमर, गौरव चोपड़ा, मोनू त्यागी, ओम राजपूत, प्रदीप जादौन, राहुल तोमर व सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।