हमारा सपना प्रदूषण मुक्त भारत हो अपना: विकास देशवार
गाजियाबाद। भारत के कई जगहों पर अपनी ब्रांच खोल कर लोगों को डीलरशिप दे चुकी डीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक व्हीकल ई रिक्शा कंपनी ने बैटरी द्वारा संचालित साइकिल के बाद अब सीएनजी थ्री व्हीलर और सीएनजी स्कूटी बनानी शुरू कर दी है। अपने इन दोनों ही उत्पादो की लॉन्चिंग डीएमडब्ल्यू परिवार के चेयरमैन साहब सिंह एवं डायरेक्टर विकास देशवार ने डीलर्स मीट 2019 के आयोजन पर फीता काटकर सभी डीलरों की मौजूदगी में किया।
इस मौके पर डीएमडब्ल्यू परिवार से जुड़े सभी डीलरों के चेहरों पर इस नए उत्पादन को देख कर इस कामयाबी की खुशी दिखाई पड़ रही थी। इस कामयाबी के दौरान परिवार का साथ देने ओबीसी बैंक के डीजीएम मानिक, देसवार मोटर फाइनेंस एसोसिएट से महेश कुमार, उपहार फाइनेंस से प्रदीप, बजाज फाइनेंस से अभिषेक शर्मा, नदीम और एचडीबी फाइनेंस से नवीन के साथ ओबीए फाइनेंस भी डीएमडब्ल्यू परिवार के साथ मौजूद रहा।
लॉन्चिंग से पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। डायरेक्टर विकास देसवार ने डीएमडब्ल्यू सीएनजी थ्री व्हीलर की खासियत के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें क्लच बिना क्लच वायर के हैं और रियर सस्पेंशन में कमानी नहीं है बल्कि रबड़ सस्पेंशन है जो कि किसी भी अन्य थ्री व्हीलर में नहीं है। यहां तक कि अन्य थ्री व्हीलर की अपेक्षा इसका एवरेज ज्यादा होगा और काफी आरामदायक होगा।
विकास देसवार ने कहा कि भारत को प्रदूषण मुक्त करना हमारा सपना है। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने इस प्रोडक्ट की जमकर सराहना की और लॉन्चिंग के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान वहां पर देश के कई जगहों से डीएमडब्ल्यू के 130 डीलर मौजूद थे जिनमें प्रमुख रूप से गाजियाबाद से विकास एंटरप्राइजेज, भोपाल से प्रिंस ऑटोमोबाइल, दिल्ली से सृष्टि ऑटोमोबाइल, गोंडा से राजा ब्रदर्स, देवरिया से आरके ट्रेडर्स, हरदोई से श्री लक्ष्मी ऑटो मोबाइल, शाहजहांपुर से छबीब ट्रेडर्स, सुपौल बिहार से एड़ी एंटरप्राइज, आगरा से छाबड़ा इंटरप्राइजेज, बुलंदशहर से कबीर एंटरप्राइजेज, भोपाल से शिवा एग्रो, मुरादनगर से गोविंददास, इलाहाबाद से बाबा साइकिल और कई डीलर मौजूद रहे।
इसके अलावा, कई नए डीलर भी मौजूद रहे जिनमें अतुल अग्रवाल मेरठ और मुजफ्फरनगर से थे। इस अवसर पर डीएमडब्ल्यू का पूरा परिवार "हम होंगे कामयाब एक दिन" गीत की धुन पर थिरकते हुए दिखाई पड़े। जिसका प्रमुख कारण उन्हें यह बड़ी कामयाबी मिलना था। इस मौके पर डीएमडब्ल्यू परिवार के लोगों में मोहित शर्मा, अनिल शुक्ला, अनिल सिंह, आर्यन सिंह, आकाश, टोनी, रोशन, भूपेंद्र, रितेश और पूरा स्टाफ मौजूद रहा।