अभाविप द्वारा हाल ही में सम्पन्न हुए मिशन साहसी कार्यक्रम में प्रतिभागी बनी बहनों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कॉलेज की प्रधानचार्या रहीं। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एबीवीपी द्वारा छात्र एवं छात्राओं के लिए और साथ ही साथ पूरे समाज के लिए किये जा रहे कार्य सराहनीय हैं। वहीं एबीवीपी के विभाग सह संयोजक विकास भदौरिया ने कहा कि एबीवीपी देश हित, राष्ट्र हित में सदैव कार्य करता रहेगा और महिला सशक्तिकरण के लिए दिन प्रतिदिन अग्रसर रहेगा।
इस अवसर पर प्रदेश सह मंत्री काजल त्यागी, महानगर संगठन मंत्री अनुज ठाकुर, महानगर मंत्री रौनक गुप्ता, महानगर सह मंत्री आकाश गिरी, अमन कौशिक, उत्कर्ष गौड़, कुणाल सेजवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।