एबीवीपी के युवा पखवाड़ा का समापन 20 को








गाजियाबाद। महानगर एबीवीपी द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती (युवा दिवस) के अवसर पर 20 जनवरी तक युवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसी कड़ीं में अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा दिन-प्रतिदिन सभी स्कूलों और कालेजों में विविध कार्यक्रम किये जा रहे हैं। शुक्रवार को महानगर के कन्या वैदिक इंटर कॉलेज, नवयुग मार्केट में कार्यक्रम किया गया जिसमें स्वामी विवेकानंद के बारे में सारगर्भित जानकारी छात्रों को दी गई। 

 

अभाविप द्वारा हाल ही में सम्पन्न हुए मिशन साहसी कार्यक्रम में प्रतिभागी बनी बहनों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कॉलेज की प्रधानचार्या रहीं। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एबीवीपी द्वारा छात्र एवं छात्राओं के लिए और साथ ही साथ पूरे समाज के लिए किये जा रहे कार्य सराहनीय हैं। वहीं एबीवीपी के विभाग सह संयोजक विकास भदौरिया ने कहा कि एबीवीपी देश हित, राष्ट्र हित में सदैव कार्य करता रहेगा और महिला सशक्तिकरण के लिए दिन प्रतिदिन अग्रसर रहेगा।

 

इस अवसर पर प्रदेश सह मंत्री काजल त्यागी, महानगर संगठन मंत्री अनुज ठाकुर, महानगर मंत्री रौनक गुप्ता, महानगर सह मंत्री आकाश गिरी, अमन कौशिक, उत्कर्ष गौड़, कुणाल सेजवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।