इस मौके पर महानगर मीडिया संयोजक योगेश भारद्वाज ने बताया कि कॉलेज में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान छात्रों को करना पड़ रहा है जिनमें से एक पुस्तकालय का विषय है। कॉलेज में स्थित पुस्तकालय में कई वर्ष पुरानी किताबें हैं जो आज के शिक्षा पैटर्न से मेल नहीं खाती। इस समस्या से कई बार कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया आया, फिर भी इस विषय पर कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई।
वहीं, कॉलेज के एबीवीपी इकाई अध्यक्ष मोहित नागर ने कहा कि कॉलेज प्रशासन के पास इन समस्याओं के लिए उचित कार्यवाही करने के लिए एक हफ्ते का समय है। अन्यथा उचित कार्यवाही ना होने पर विद्यार्थी परिषद को आंदोलन करना पड़ेगा जिसके लिए कॉलेज प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।
इस अवसर पर महानगर संगठन मंत्री अनुज ठाकुर, महानगर मंत्री रौनक गुप्ता, सह मंत्री आकाश गिरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप ठाकुर, सचिन नागर, विशु कसना, अनिल नागर, रोबिन मावी, स्वाति शर्मा, सौरभ, अंकित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।