लंदन।सैयद शुजा द्वारा सोमवार को ईवीएम हैकिंग पर किये दावे से फॉरेन प्रेस एसोसिएशन ने खुद को अलग कर लिया है। एसोसिएशन का कहना है कि शुजा ने ईवीएम हैकिंग को लेकर केवल आरोप लगाए लेकिन इसे लेकर अबतक कोई सबूत नहीं दिए हैं। बता दें कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में स्काईप के जरिये पत्रकारों से बात करते हुए इस हैकर ने ईवीएम की हैकिंग को लेकर कई चौका देने वाले कथित खुलासे किये शुजा ने इस दौरान कहा कि हाल में संपन्न राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का चुनाव भी भाजपा जीत जाती, लेकिन उसकी टीम ने हैकिंग की कोशिशों को नाकाम कर दिया। शुजा ने दावा किया कि दूरसंचार कंपनी रिलायंस जिओ कम फीकेंसी वाले सिग्नल के जरिये हैकिंग में भाजपा की मदद करती है। सक्रिय हुआ चुनाव आयोग हैकर के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है। मशीन तकनीकी विशेषज्ञों की निगरानी में ही तैयार होती है। लंदन में हैकिंग को लेकर आयोजित कार्यक्रम को चुनाव आयोग ने प्रायोजित करार दिया था। आयोग ने एक बार फिर से अपनी इस बात को दोहराया है कि वर्ष 2010 में ही आयोग ने मशीनों की गुणवत्ता जांचने परखने के लिहाज से एक तकनीकी समिति का गठन किया था।
ईवीएम हैकिंग पर शुजा के दावे से फॉरेन प्रेस एसोसिएशन ने खुद को किया अलग