वैशाली पुलिस चौकी प्रभारी अंजनी सिंह ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के लूटेरा है जिसको एनसीआर क्षेत्र की अच्छी जानकारी होने के कारण क्षेत्र में लूटपाट की विभिन्न घटनाओं को अंजाम देता आया है। वह लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए ही हाईस्पीड मोटर साईकिलों का प्रयोग करता था और आने जाने वाले व्यक्तियों को अपना सहज निशाना बनाकर उनसे चैन, मोबाईल, पर्स आदि लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। अभियुक्त पर पूर्व में भी वर्ष 2016 में थाना इंदिरापुरम व कल्याणपुरी में लूट के अभियोगों में जेल जा चुका है। उसके पूर्व के अपराधिक इतिहास व अन्य घटनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी एकत्रित की जा रही हैं। उसके ऊपर आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
एनसीआर में लूटपाट करने वाले गिरोह का 1 शातिर लूटेरा गिरफ्तार