नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने गाजियाबाद शहर में विभिन्न कार्यों-योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया
इसके अलावा, नगर विकास मंत्री श्री खन्ना ने 14वें वित्त आयोग एवं अवस्थापना विकास निधि के अन्तर्गत 13,51,26,715/- ₹ की लागत से नगर निगम के विभिन्न वार्डों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति 6 कार्यों व सीवर व्यवस्था को व्यवस्थित करने हेतु 9 कार्यों व योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास किया। साथ ही, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शहर में उत्पन्न होने वाले गिले व हरे कूड़े से कम्पोस्ट बनाने वाले 1 टन क्षमता वाले संयत्र जो कि मेरठ तिराहे स्थित साई उपवन में स्थापित किया गया है, का भी लोकार्पण व शिलान्यास किया, जिससे हरे कचरे को कल्चर सोल्यूशन मिलाकर खाद में परिवर्तित किया जायेगा। फलस्वरूप जैविक खाद प्राप्त होगी जो किसानों को उचित दर पर उपलब्ध कराये जाने के साथ-साथ नगर निगम द्वारा अपने पार्कों में भी उसका प्रयोग किया जायेगा।
इससे पूर्व, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने निगम के विभागीय बैठक में शिरकत की। उन्होंने गाजियाबाद नगर निगम के मुख्य कार्यालय सभागार कक्ष में जिला प्रभारी मंत्री, गाजियाबाद तथा मंत्री, संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, उप्र सरकार द्वारा जनपद गाजियाबाद के सभी निकायों, उप्र जल निगम व डूडा विभाग के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की गयी।
सर्वप्रथम मंत्री खन्ना ने उप्र जल निगम के मुख्य अभियन्ता से जनपद गाजियाबाद में चल रही योजनाओं व कार्यों के बारे में जानकारी ली। मुख्य अभियन्ता ने गाजियाबाद में सीवर व्यवस्था व पेयजल आपूर्ति हेतु बिछायी गयी पाईप लाईन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। फिर मंत्री खन्ना ने मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि कार्यों की प्रगति अत्याधिक धीमी है जिसमें तीव्रता लायी जाये व निर्धारित समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करा लिया जाये।
उसके बाद, मंत्री सुरेश खन्ना ने डूडा विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में परियोजना अधिकारी डूडा से जानकारी ली। परियोजना अधिकारी ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 13,898 लाभार्थियों की डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है जिनमें से 6154 लोगों को उक्त योजना की प्रथम किस्त व 2460 लोगों को द्वितीय किस्त दी जा चुकी है, शेष को किस्त दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त, 5600 लाभार्थियों की डीपीआर तैयार कर स्वीकृति हेतु शासन को भेजी जा चुकी है जिसकी स्वीकृति अपेक्षित है।
नगर विकास मंत्री खन्ना ने सम्पत्ति कर के बारे में जानकारी ली, जिसमें नगर आयुक्त चन्द्र प्रकाश सिंह ने मंत्री को अवगत कराया कि लक्ष्य के सापेक्ष 31 दिसम्बर, 2018 तक 94 करोड़ की वसूली की जा चुकी है। शेष लक्ष्य की वसूली 31 मार्च, 2019 तक पूर्ण कर ली जायेगी।
नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने बैठक में उपस्थित राज्य मंत्री अतुल गर्ग, सभी विधायकगणों यथा अजीतपाल त्यागी व सुनील शर्मा, महापौर आशा शर्मा एवं सभी अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में गाजियाबाद नगर निगम को प्रथम स्थान प्राप्त कराने हेतु जनसहभागिता दिलाने का अनुरोध किया। साथ ही, यह सुझाव भी दिया कि सभी सम्बन्धित जगहों पर जहां भी जिस कार्यक्रम में जाएं, वहां पर स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में आवश्यक रूप से वार्तालाप करके आमजन को जागरूक करें। इसके लिये समाचार-पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किया जाये, रैली निकाली जाये, नुक्कड़ नाटक किये जाएं, चौपाल लगायी जाये इत्यादि के द्वारा प्रचार-प्रसार कर गाजियाबाद को नम्बर एक पायदान पर लाने का पूर्ण प्रयास किया जाये।
अन्त में, बैठक में उपस्थित सभी को धन्यवाद देकर नगर विकास मंत्री खन्ना ने बैठक सम्पन्न की। मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में राज्य मंत्री अतुल गर्ग, विधायक अजीत पाल त्यागी, सुनील शर्मा, महापौर श्रीमती आशा शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी, नगर आयुक्त सीपी सिंह, समस्त अपर नगर आयुक्त यथा- राजनारायण पांडे, प्रमोद कुमार व शिवपूजन यादव, जनपद के समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारीगण, उप्र जल निगम के मुख्य अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ता तथा नगर निगम के समस्त अधिकारीगण व अभियन्तागण उपस्थित रहे।