गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब और गांजे का कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिर भी पुलिस इसे काबू में करने की भरसक कोशिश कर रही है। यही वजह है कि आये दिन मादक पदार्थों की खेप सहित तस्कर भी दबोचे जा रहे हैं। हाल में ही पुलिस ने 3 मादक पदार्थ तस्करों के साथ भारी मात्रा में मादक पदार्थों की खेप भी बरामद किया है। साथ ही, एक लूटी गई मोबाइल भी उसके हाथ लगी है।
# 40 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने शनिवार की रात टीला शहवाजपुर के पास से अवैध शराब की खेप के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त विकास पुत्र सत्यवीर, टीला शहवाजपुर थाना लोनी बॉर्डर और लखन पुत्र मलखान निवासी पंचशील सोनिया विहार थाना साहिबाबाद के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 12 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का व 28 पेटी देशी शराब बरामद की है ।
# लूट का मोबाइल सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कविनगर पुलिस ने शनिवार की रात अनाज मण्डी ग्रीन बैल्ट गोविन्दपुरम के पास से अभियुक्त अनिश पुत्र युनुस निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से थाना कविनगर पर पंजीकृत मुअसं. 1606/18 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूट का 1 मोबाइल व 1 चाकू बरामद किया है।
# 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा सहित 1 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना इंदिरापुरम पुलिस ने रविवार को शक्ति खण्ड 4 स्थित झुग्गी झोपड़ी के पास से अभियुक्त खुर्शीद आलम पुत्र मौ हारुन निवासी जनता जीवन कैम्प औखला दिल्ली को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।