जिलाधिकारी ने आईजीआरएस में जनपद में अच्छे प्रदर्शन में सभी अधिकारियों की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री हैल्प लाईन में शिकायतों की अधिक पेन्डेन्सी और डिफाल्टर होने की स्थिति में जनपद में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वह अपने कॉल सेन्टर पर नियमित रूप से चैक करते हुये लम्बित शिकायतों को तत्काल निस्तारित कराएं। यदि इन शिकायतों के निस्तारण में कोई समस्या आ रही है तो जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से समन्वय बनाकर शिकायतों का निस्तारण षीघ्र कराये।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम व नगर पालिका, नगर पंचायतों के द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष विवाह नहीं कराये जा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने ब्रिकी कर, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को पॉलिथीन को प्रतिबन्धित करने हेतु निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुये पॉलिथीन का उपयोग करने वालों पर कार्यवाही करते हुये अर्थदण्ड वसूलें।
आआयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने की धीमीगति पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाये।
जिलाधिकारी ने सेतु निगम के अधिकारी से जानकारी ली, जिस पर सेतु निगम के अधिकारी ने बताया कि बसुन्धरा व राजनगर में कार्य प्रगति पर है, जबकि मण्डोला में भूमि विवाद के कारण कार्य रूका हुआ है। उन्होंने कहा कि जनवरी में 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
एक्सईएन लोक निर्माण विभाग ने जिलाधिकारी को बताया कि प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना में लक्ष्य के सापेक्ष सभी सड़कें पूर्ण निर्मित की जा चुकी हैं। उन्होंने जीडीए, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम एवं एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में गढ्ढा मुक्ति माह जनवरी अन्त तक कार्य पूर्ण हो जाये।
लोनी में पेयजल हाउस कनेक्षन के अन्तर्गत 33 हजार के सापेक्ष 32 हजार कनेक्शन किये जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने एक्सीएन जल निगम एवं अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लोनी को निर्देशित किया कि 15 दिन के अन्दर हाउस कनेक्शनों में पानी पहुंचाएं, अन्यथा की स्थिति में दायित्व निर्धारित करते हुये सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, अर्थ एवं सांख्यकीय अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, एक्सईएन पीडब्लूडी व जल निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।