जीडीए के प्रवर्तन दस्ते ने नूरनगर में अवैध रूप से निर्मित 10 दुकानें ध्वस्त किए










गाजियाबाद। जीडीए के प्रवर्तन जोन-1 ने सोमवार को फिर से अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया। इससे अतिक्रमणकारियों में एक बार फिर से हलचल मच गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उसके क्षेत्रान्तर्गत जोगिंदर पाल द्वारा खसरा संख्या- 899, नूरनगर, थाना सिहानी गेट पर उत्तरप्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-14 अंतर्गत बिना अनुज्ञा प्राप्त किये निर्मित 10 दुकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। 
इसके अलावा, राजनगर एक्सटेंशन स्थित अजनारा इंटिग्रिटी ग्रुप हाउसिंग के आसपास स्थित अतिक्रमण और 45 मीटर चौड़े मुख्य मार्ग पर स्थित अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही भी प्रवर्तन जोन-1 द्वारा थाना सिहानी गेट पुलिस बल और प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से सम्पादित की गई। इस कार्रवाई में प्रवर्तन जोन 1 के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।