जीडीए ने अवैध निर्माण ढहाए, शेष भाग और ऑफिस सील किया
गाजियाबाद। जीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ अपनी कार्रवाई पुनः तेज कर दी है। खबर है कि सुदामा पूरी कृष्ण वाटिका में एक ओर जहां कई अवैध निर्माण तोड़ डाले गए, वहीं दूसरी ओर बचे शेष भाग व अवैध ऑफिस को सील कर दिया। 

जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा की सख्ती के मद्देनजर प्रभारी प्रवर्तन जोन- 5 ए के सिंह व सहायक अभियंता लवकेश कुमार के नेतृत्व में सुदामा पूरी कृष्ण वाटिका में राहुल गुप्ता, अमित सिंह, गजेंद्र झा, गौरव अग्रवाल, सतीश श्रीवास्तव, राजकिशोर, सलूजा व पंकज बंसल द्वारा अवैध रूप से किए गए विभिन्न निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। 

साथ ही उक्त सभी निर्माणों के शेष भाग एवं अरुण नेहरा व मनन मेहता के ऑफिस को भी सील कर दिया गया। ध्वस्तीकरण की इस कार्यवाही के समय अवर अभियंता राजेश कुमार शर्मा, संजय मल्होत्रा एवं जीडीए पुलिस निरीक्षक हरदयाल यादव तथा जीडीए पुलिस बल मौजूद रहा।