काशी नरेश महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर पहली बार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित





भदोही।काशी नरेश राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में 70वां गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ।

कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में डॉ कामिनी वर्मा व डॉ रश्मि सिंह के निर्देशन में कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पहली बार  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र छात्राओं द्वारा पेश किए गये।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ प्रदीप नारायण डोंगरे द्वारा ध्वजारोहण व राष्ट्रगान से हुआ । डॉ डोंगरे द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशक का संदेश वाचन किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हमें गणतंत्र दिवस को औपचारिकता से न निभाकर बल्कि आत्मीयता से मनाना चाहिए।

तत्पश्चात कॉलेज की छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जिसमें छात्राओं द्वारा नारी के विविध रूपों की संदेशात्मक झाँकी   प्रस्तुत की । *देश है रंगीला* गीत पर प्रस्तुत नृत्य पर वहाँ पर उपस्थित सभी को तालियाँ बजाने व थिरकने पर मजबूर कर दिया ।

 कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ कमाल सिद्दकी ने सकारात्मक सोच व सृजनातमक विचार रखने की सीख दी । सांस्कृतिक कार्यक्रम की  संयोजिका डॉ कामिनी वर्मा ने संविधान द्वारा प्राप्त अधिकारों के उपयोग के साथ कर्तव्यों के निर्वहन के लिये प्रेरित किया । डॉ रश्मि सिंह ने सशक्त भारत के निर्माण में सांस्कृतिक कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ नवीन कुमार, डॉ प्रभात  कुमार वर्मा, डॉ सर्वेशानंद, डॉ घनश्याम मिश्र, डॉ विनय मिश्र , डॉ धीरज ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षण स्टाफ सहित बड़ी संख्या ने छात्र छात्रायें उपस्थित थे ।