इस मौक़े पर बोलते हुए मौलाना आज़ाद एजूकेशन फॉउडेशन के सदस्य सरदार एस पी सिंह ने कहा कि गुरु गोबिन्द सिंह जी ने अपना सर्वस्व बलिदान करके हिन्दू धर्म की रक्षा की तथा देश को नई दिशा देने का कार्य किया। गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष रविन्दर सिंह जौली ने बताया कि गुरु साहिब ने संगत को आदेश दिया था कि अब उनके बाद गुरु ग्रन्थ साहिब ही उन सबके गुरु होंगे।
समिति ने सरदार एस पी सिंह, डा० विनोद ब्याला, आलोक गर्ग व उनकी माता, डा० भूपेश गुप्ता, दलजीत सिंह टिम्मी, सतीश रावल को सरोपा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम पश्चात आई संगत ने लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया। इस अवसर पर गुरविन्दर सिंह, एस सी धींगरा, गुरबचन सिंह, जसविन्दर सिंह, जसनीत सिंह, जसप्रीत सिंह, मनजीत सिंह अरोड़ा व कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।