महापौर आशा शर्मा ने गरिमा गार्डन के मुख्य मार्ग का किया उद्घाटन












गाजियाबाद। पार्षद तेजपाल राणा के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड नंबर 64 गरिमा गार्डन स्थित मुख्य मार्ग का उद्घाटन महापौर आशा शर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस कार्य की लागत लगभग 25 लाख रुपये आएगी जिसमें लगभग 50 मीटर लम्बी सड़क और उसके दोनों ओर नालियों का निर्माण किया जाएगा। 
 

श्रीमती शर्मा ने आगे कहा कि विगत 15 सालों से यह रास्ता पानी से लबालब भरा रहता था जिसके कारण गरिमा गार्डन के निवासियों का आना-जाना और बच्चों का स्कूल जाना दूभर हो चुका था। आलम यह था कि आए दिन बच्चे-बुजुर्ग बिछलकर गिर जाते थे। लेकिन जब यह बात महापौर श्रीमती शर्मा के संज्ञान में आई, तब उन्होंने तत्काल प्रभाव से रास्ते का निर्माण कार्य शुरू कराया, जिसके कारण आज 1 लाख लोगों को राहत मिलेगी।

 

इस अवसर पर गरिमा गार्डन के निवासियों ने महापौर  एवं पार्षद का भव्य स्वागत किया और आभार जताया।  कार्यक्रम के दौरान पार्षद तेजपाल राणा, राजकुमार, अवधपाल, गंगा राम, राजेन्द्र, विक्रम पाल व अन्य लोग शामिल रहे।