महापौर आशा शर्मा ने किया निरीक्षण, कहीं कहीं मिली खामियां, जिम्मेदार लोगों को दीं हिदायत






गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा ने सिटी जोन एवं कविनगर जोन में चल रहे ओडीएफ प्लस प्लस एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 का निरीक्षण किया। इस दौरान  महापौर शर्मा ने सिटी जोन के रेलवे स्टेशन से होते हुए पुराना बसअड्डा तक एवं कविनगर जोन में विवेकानंद फ़्लाईओवर रेलवे लाइन से बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया होते हुए गोविनपुरम व चिरंजीव विहार तक दौरा किया। 

इस दौरान महापौर शर्मा को ओडीएफ प्लस प्लस के लिए ओडीएफ पॉइंट्स पर कर्मचारियों की तैनाती मिली और शौचालयों की साफ-सफाई मिली। निगम कर्मचारी भी हर जगह तैनात मिले। इस मौके पर महापौर शर्मा ने जनता को जागरूक करते हुए वहां के लोगों से खुले में शौच न जाने की अपील भी की, जिसके बाद जनता ने खुले में सोच ना जाने का आश्वासन दिया। 

हालांकि कुछ जगहों पर महापौर शर्मा को साफ-सफाई में खामियां मिलीं व कूड़ा भी मिला, जिसके लिए महापौर शर्मा ने जोनल ऑफिसर, सफाई इंस्पेक्टर, सफाई कर्मचारियों को आदेशित किया कि सफाई व्वयस्था को सुदृढ़ कर कूड़े का ढेर कहीं पर भी न लगाएं। इस दौरान अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जोनल ऑफिसर हरि सिंह गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी व सफाई इंस्पेक्टर वी पी शर्मा, सफाई इंस्पेक्टर उमेश प्रताप व अन्य लोग भी साथ रहे।