प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देश के शहीदों को याद करते हुए ऐतिहासिक लाल किले में नेताजी सुभाषचंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन किया और उनके योगदान का स्मरण किया। श्री मोदी ने यहाँ नेताजी की 122वीं जयंती पर उनका इंडियन नेशनल आर्मी का जिक्र करते हुए इस संग्राहलय का उद्घाटन करने के बाद कहा कि नेताजी एक बड़ी शख्सियत थे जिन्होंने भारत को आजाद करने और देशवासियों को गरिमा के साथ जीने के लिए अपना सर्वस्व त्याग दिया। हम एक मजबूत भारत के निर्माण के लिए उनके आदशों को पूरा करने वास्ते समर्पित उन्होंने कहा कि इस किले की दीवारों से इतिहास गुंजता है और इसी किले में नेताजी के सेनानी कर्नल प्रेम सहगल, कर्नल गरुबख्श सिंह ढिल्लो. मेजर जनरल शाह नवाज़ खान का ट्रायल हुआ था। प्रधानमंत्री ने संग्रहालय में लगी नेताजी की दुर्लभ तस्वीरों और कलाकतियों, उपहारों, पदकों, वेशभूषा, बैज आदि का अवलोकन किया।
मोदी ने किया लाल किले में नेताजी संग्रहालय का उद्घाटन