सबसे पहले उन्होंने सिटी जोन में सिहानी, मेरठ रोड, नंद ग्राम, जी.टी.रोड का निरीक्षण किया। जिसमें सभी क्षेत्रों में सफाई कार्य चल रहा था तथा कूड़े का उठान किया जा रहा था। सभी क्षेत्रों के सफाई नायकों को मौके पर ही निर्देशित किया गया कि सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाएं।
उसके बाद उन्होंने मोहन नगर जोन में मोहन नगर चौराहे, साहिबाबाद रेलवे रोड, सिकंदरपुर, एयरपोर्ट रोड, लोनी रोड व कुटी की साफ,-सफाई व शौचालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुटी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पायी गयी तथा एक स्थान पर पानी का भराव था, जिसके लिए नगर आयुक्त द्वारा मौके पर ही अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव को निर्देशित किया गया कि समस्त व्यवस्था तत्काल ठीक करवाई जाए।
इसके अलावा, साहिबाबाद रेलवे रोड पर नगर निगम स्कूल में सौंदर्यीकरण के कार्य को जल्दी पूर्ण कराकर उसकी दीवारों पर थीम पेंटिंग का कार्य करने के लिए अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया ताकि शहर और अधिक सुंदर लगे।
फिर, वसुंधरा जोन में सम्राट होटल के सामने नगर निगम द्वारा निर्माण कराई जा रही दीवार का कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर दीवारों पर थीम पेंटिंग करने के लिए संबंधित लोगों को निर्देशित किया ताकि शहर और अधिक सुंदर दिखे। निरीक्षण के समय समस्त वरिष्ठ जोनल प्रभारी, ज़ोनल प्रभारी, सफाई निरीक्षक व अभियन्ता भी साथ थे।