निगम कार्यालय से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक, इस अभियान में 78 खोखा जो बस, ट्रक व अन्य प्रकार की गाड़ियां बनाने व पेन्ट आदि का कार्य निगम की भूमि पर अवैध कब्जा करके कर रहे थे, को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा, वहां निर्मित 6 पक्की दुकान व एक भैसों की डेयरी व गाड़ी वाशिंग सेन्टर को भी तोड़ डाला गया। दस्ते ने मौके पर से लगभग 140 बसें व 50 कार व 45 ट्रक जो अवैध रूप से कब्जा कर खड़े रखे गए हैं, को कल सायं तक हटाने की चेतावनी दी गई है, अन्यथा जब्त कर ली जाएगी।
2 Attachments