पश्चिमी यूपी की 15 संसदीय सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ी करेगी राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी









गाजियाबाद। राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के आलाकमान शेर सिंह राणा ने उन गरीब सवर्णों और अल्पसंख्यकों की आवाज बनने का ऐलान किया है, जिन्हें आजादी के सातवें दशक बाद भी आरक्षण का लाभ अभी तक नहीं मिला है। नव उदघाटित पार्टी कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मिशन 2019 के तहत पश्चिमी यूपी की 15 संसदीय सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। इनसे जुड़े सभी जनपदों में पार्टी की जिला कार्यकारिणी शीघ्र ही गठित कर दी जाएगी।

बता दें कि ट्रांस हिंडन स्थित इंदिरापुरम शक्ति खंड में शेर सिंह राणा ने रविवार को अपनी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रधान कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। अपने समर्थकों के साथ शेर सिंह राणा ने नारियल फोड़कर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। 

इस मौके पर शेर सिंह राणा ने बताया कि एससी एसटी एक्ट और आरक्षण के विरोध में उन्होंने तीन महीने की यात्रा का समापन गत 16 दिसंबर को रामलीला ग्राउंड कवि नगर में किया था। उस दिन समर्थकों के अनुरोध पर ही शेर सिंह राणा ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था। 

शेर सिंह राणा ने बताया कि उनकी पार्टी लोकसभा 2019 के चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। साथ ही यह भी बताया कि उनकी पार्टी किसानों के हित के लिए कार्य करेगी, जैसे गन्ना का बकाया, किसानों के कर्ज माफ उनका मुख्य मुद्दा रहेगा। उन्होंने कहा कि 15 जिलों में जल्द ही वे अपनी जिला कार्यकारिणी घोषित करेंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान शेर सिंह राणा ने कहा कि आरक्षण का लाभ सभी वर्गों के गरीबों को मिलना चाहिए। यह  लाभ सभी गरीबों को समान रूप से मिलना जरूरी है। उन्होंने बताया कि देश के सवर्णों और अल्पसंख्यकों को आरक्षण का लाभ बिल्कुल नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि सवर्ण जाति में भी लोग पीड़ित हैं, गरीब हैं लेकिन मौजूदा व्यवस्था में उनका हक मारा जा रहा है।इसी लड़ाई को लेकर हमने इस पार्टी का गठन किया है जो इस देश के दबे कुचले गरीब लोगों के लिए काम करेगी।