प्राथमिक जांच करने पर पुलिस ने पाया कि यह ईथाइल अल्कोहल केमिकल पंजाब राज्य से चोरी छिपे लाकर अवैध रूप से बिना किसी कागजात के यहां भंडारण किया जाता था, जिसकी कीमत आबकारी विभाग द्वारा अनुमानित लगभग 1 करोड़ 48 लाख 18 हजार रुo
आंकी गई है। इस संबंध में थाना-धौलाना जनपद-हापुड़ पर मुअसं 15/2019, धारा-420 आईपीसी, 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया है। आबकारी अधिनियम में इस माल पर 10 गुने जुर्माने का प्रावधान बताया जा रहा है।