राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने लाइन पार क्षेत्र में पानी की टंकी के कार्यों का किया शिलान्यास

10 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा निर्माण कार्य, लोगों ने राज्यमंत्री अतुल गर्ग का भव्य स्वागत किया












गाजियाबाद। लाइनपार क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान करने हेतू पानी स्टोर करने की टंकी, सी.डब्लू.आर और पानी की लाइन के निर्माण कार्यों का शिलान्यास शहर विधायक एवं राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने किया। इस टंकी का निर्माण रोज बैल पब्लिक स्कूल के पीछे एल ब्लॉक सेक्टर 9 विजय नगर वाले पार्क में किया जा रहा है।

 

  इस अवसर पर अतुल गर्ग ने स्थानीय निवासियों को बताया कि इस कार्य में लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च होगा। इस पानी की टंकी से तीन वार्डों के निवासियों को पानी की सप्लाई होगी। उन्होंने कहा कि लाईनपार क्षेत्र में लगातार विकास कार्य चल रहे हैं। साथ ही, जनता की प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों में और तेजी आने वाली है। 

 

बता दें कि पानी की टंकी के निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर व्याप्त है। इससे प्रफुल्लित  क्षेत्रवासियों ने राज्यमंत्री अतुल गर्ग का फूलमालाओं से स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि अजय राजपूत, राजेन्द्र मित्तल मेंहदी वाले,  सुनील यादव उपाध्यक्ष नगर निगम, बलराम रावल मंडल अध्यक्ष, पार्षद चम्पा माहौर, सुरेंद्र सैन, ललित कश्यप, कन्हैया लाल, विनोद कुमार, पवन शर्मा, विपिन पंडित, सुधीर शर्मा, आर के आर्य, सत्येंद्र त्यागी, प्रेम सिंह चौहान, अनूप सोनी, प्रदीप जादौन, कमलेश शर्मा, संजीव राज, गजेंद्र सिंह तोमर,  संध्या रावल, संजीव शर्मा एवम मीडिया प्रभारी नीरज गोयल सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।